शीतकालीन सत्र में आईएसएम बनेगा आईआईटी

शीतकालीन सत्र में आईएसएम को आईआईटी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव पास हो सकता है. मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रस्ताव को संसद के दोनों सदनों में पेश किए जाने से पहले नवंबर के तीसरे सप्ताह में आईएसएम संसदीय कमिटी आईएसएम पहुंचेगी. कमेटी की ओर से अपने भ्रमण की शिड्यूल आईएसएम प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है.

कमेटी की आगमन की सूचना के बाद आईएसएम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार संसदीय समिति नवंबर माह में 15 से 20 तारीख के बाद आईएसएम पहुंचेगी.



अपग्रेडेशन के इंतजार में रुका है दीक्षांत समारोह

आईएसएम के अपग्रेडेशन के इंतजार में सत्र 2014-15 में पास आउट होने वालों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है. हालांकि आईएसएम प्रशासन की ओर से शीतकालीन सत्र में इस संबंध में निर्णय होने के उम्मीद में आईएसएम प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह के लिए संभावित तिथि दिसंबर माह में तय कर दी जाएगी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आमंत्रण भेजा गया है. हालांकि अभी तक केंद्रीय मंत्री की ओर से दीक्षांत समारोह में आने के लिए सहमति नहीं दी गई है.

Web Title : ISM WILL BE IIT DHANBAD IN WINTER SEASON