बिजली व्यवस्था सुधारें, नहीं तो आंदोलन : गोपाल

धनबाद/बरवाअड्डा. बिजली समस्या को लेकर बुधवार को बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोपाल महतो के नेतृत्व में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली कार्यालय में एसडीओ अजय कुमार से मिला. चेंबर के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर जर्जर तार एवं पोल को बदलने, विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने, न्यू कॉलोनी-बड़ाजमुआ जानेवाले सड़क के तार को ऊपर करने, बिजली बिल में सुधार करने की मांग की.

चेंबर के अध्यक्ष गोपाल महतो ने बताया कि टुंडी रोड में बिजली समस्या को लेकर आम लोगों व व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. अगर 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो चेंबर के सदस्य तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे.

इस अवसर पर चेंबर संरक्षक फणीभूषण मंडल, सचिव पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप पंडित, राकेश कुमार सिंह, रामाशंकर बराट, विजय माधुरी, माधव शर्मा, पन्नालाल महतो, गोलक बिहारी मंडल, पीतांबर हजारी, पिन्टू बराट, इंद्र महतो, जावेद अख्तर, कमल महतो, आफताब अंसारी, फिरोज खान, पिन्टू स्वर्णकार, इकबाल अंसारी, कमरूल अंसारी समेत दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे.

Web Title : IMPROVE POWER SYSTEM IF NOT MOVEMENT