विवेकानंद इंस्टीच्यूट पुस्तकालय को रेलवे करेगी पुनर्जीवित

धनबाद : धनबाद के महत्वपूर्ण पुस्तकालय की श्रेणी में शुमार विवेकानंद इंस्टीच्यूट पुस्तकालय को रेलवे पुनर्जीवित करेगी. मनोज कृष्ण अखौरी की पहल पर इस पुस्तकालय को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा.

रविवार को डीआरएम स्काउट एंड गाइड की टीम ने बंद पड़े पुस्तकालय में बेकार पड़ी पुस्तकों को एकत्रित किया.

दरअसल, पिछले दिनों डीआरएम ने विवेकानंद इंस्टीच्यूट का निरीक्षण किया गया था और पुस्तकालय को पुनर्जीवित करने की बात कही थी .

बता दे की पुस्तकालय में लगभग दस हजार किताबें हैं जो अत्यंत पुरानी और दुर्लभ हैं. इस अभियान के तहत अब तक 8000 पुस्तकों का संरक्षण किया जा चुका है.

Web Title : VIVEKANANDA INSTITUTE LIBRARY WILL REVIVE THE RAILWAY