ढुल्लु समेत 8 दोषी करार, हुई एक साल की सजा

धनबाद : सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के एक मामले में बाघमारा के विधायक ढुल्लु महतो समेत 8 आरोपियों को प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी मो. उमर की अदालत ने दोषी करार देते हुए एक वर्ष की सजासुनाई है. 18 अक्तूबर 2005 को बिहारी यादव नामक एक व्यक्ति का शव फूलाटांड जाने वाली सड़क के किनारे बरामद हुआ था.

पुलिस जब शव तो जब्त कर ला रही थी तब ठिक उसी वक्त ढुल्लु महतो के नेतृत्व में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस जीप की हवा निकाल दी थी और पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया था.

मामले को लेकर बाघमारा थाना मे प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस ने इस मामले में रंजीत महतो, विजय गोप, मंटू रवानी, भवेश पाठक, सुबोध कुमार, रामाशंकर तिवारी, आजाद खान, नरेश महतो और ढुल्लु महतो के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था.

Web Title : INCLUDING DULLU 8 CONVICTED