नहीं हुई धनबाद में प्रभु की माया

धनबाद : आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश किया. कोयलांचल के लोगों की निगाहें आशाओं के साथ रेल बजट सत्र के प्रसारण पर टिकी रही. लेकिन इस रेल बजट से धनबादवासियों को निराशा ही मिली. धनबाद स्टेशन को कई ट्रेनों की सुविधा मिलनी थी जो की नहीं मिली.

Web Title : PRABHU COULD NOT MEET DHANBADS EXPECTATION