छात्रा को डूबने से बचाने वाला जवान हुआ सम्मानित

धनबाद : प्रतिभाशाली तीरंदाज और 10वीं की छात्रा नेहा को डूबने से बचाने वाले जवान आरएस राजा और मदद के लिए बोट लेकर पहुंचने वाले डी जोश को सीआईएसएफ के डीआईजी यूके सरकार ने गुरुवार को सम्मानित किया. कोयलानगर स्थित बल के मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

डीआईजी ने जवान की बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि उसने बल का मान बढ़ाया है. उन्होंने आरएस राजा को 5 सौ रुपए का कैश रिवार्ड दिया. साथ ही प्रशस्ति पत्र के लिए वरीय पदाधिकारियों के पास अनुशंसा की. बोट लेकर मदद के लिए पहुंचनेवाले दूसरे जवान डी जोश को भी रिवॉर्ड देने की अनुशंसा की गई. इस मौके पर बल के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे.

Web Title : R.S.RAJA AWARDED BY CISF DIG