नौकरी और मुआवजे के लिए अनिश्चितकालीन धरना

धनबाद : पिछले बारह वर्षों से नौकरी और मुआवजे की मांग के लिए संघर्ष कर रहे मृत बीसीसीएल कर्मी के परिजन, बीसीसीएल अधिकारीयों के खिलाफ आज से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर  बैठ गए. परिजनों के मुताबिक धनबाद के बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र संख्या पांच के वासुदेवपुर कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी वासदेव रजक की मृत्यु  20 दिसंबर 2003 को हुई थी.

बासुदेव रजक के मृत्यु के महज छह महीने के बाद ही परिजनों द्वारा बीसीसीएल में  नौकरी एवं मॉनेटरी कम्पनशेषण के लिए आवेदन दिया गया. लेकिन बारह वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो तो नौकरी मिली और न ही कम्पनशेषण. बाध्य होकर आज परिजनों को अनिश्चित कालीन धरना पर बैठना पड़ा. बीसीसीएल अधिकारीयों द्वारा जब तक कोई ठोस पहल नहीं की जाती तब तक ये धरने पर बैठे रहेंगे.

Web Title : INDEFINITE PROTEST FOR JOB AND COMPENSATION