धनबाद में जानलेवा अण्डे की इंट्री।खाया तो जा सकती है जान

अगर आप अंडे खाने के शौखिन   है तो  जरा इस खबर को धयान  से पढ़ लीजिये क्योंकि धनबाद में इनदिनों प्लास्टिक के अण्डे की इंट्री हो चुकी है.
जी हां सुनने में जरा अजीब लगेगा प्लास्टिक का अड्डा लेकिन यही अण्डा लोगो को बीमार बना सकता है.

यहाँ तक की इसके अत्यधिक  सेवन से जान को भी  खतरा हो सकता है.यह जानलेवा अण्डा पुरे जिले में धरले से दुकानों और ठेलो पर खुले आम बिक रहा है लेकिन प्रसाशन को अभी तक इसकी भनक तक नहीं लगी है.

मामले का तब खुलासा हुआ जब धनबाद के भूली के रहने वाले मोहम्मद इरशाद भूली मोड़ में एक ठेले में अण्डा चॉप खाने लगे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने अण्डा चॉप हाथ में लिया और उसे तोड़ कर खाने ही जा रहे थे तभी उन्हें कुछ सक हुआ जब उन्होंने पूरा अण्डा चॉप को तोडा तो अण्डा अजीब लगा इरसाद ने जब अण्डा को छुआ तो उन्हें पता  अण्डा प्लास्टिक का है.

वही इरशाद ने बताया की चॉप के अंदर अण्डा रहने से लोगो को यह पता नहीं चल पाता की अण्डा ऑरिजनल है या प्लास्टिक का.

 

Web Title : INTENTIONAL EGG ENTRY IN DHANBAD

Post Tags:

eggs