दुर्घटनाओ से बचने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

धनबाद : शहर में आए दिन होनेवाली दुर्घटना को देखते हुए एक तरफ जिला प्रशासन मोटरसाइकिल चेकिंग मुहीम जोरशोर से चला रही है.

वही दूसरी और फिल्म इडस्ट्रीज के अमिताभ बच्चन कंपनी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगो को बताया जा रहा है की मोटरसायकल चलना है तो हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाए,  शराब पीकर या मोबाईल से बात करते हुए मोटरसायकल ना चलाए अन्यथा होनेवाली दुर्घटना से नहीं बचा जा सकता है.

वही ट्रैफिक पुलिस प्रदीप सिंह ने कहा की अमिताभ बच्चन कंपनी द्वारा जागरूकता अभियान का पर्ची दिया गया. जिसमे लोगो को शराब पीकर या मोबाईल से बात करते हुए गाड़ी नहीं चलाने के लिए जागरूक किया गया है

Web Title : AWARENESS CAMPAIGN LAUNCHED TO AVOID ACCIDENTS