पीएम मोदी के बयान पर जदयु ने जताया विरोध

धनबाद : पीएम नरेन्द्र मोदी के बयान का विरोध होने लगा है धनबाद जनता दल यु के कार्यकत्ताओ ने आज रणधीर वर्मा चौक पर प्रधान मंत्री का पुतला फुकां एवं उन्हे बयान वापस लेने की चेतावनी दी . पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे जदयु नेता प्रकाश नोनिया ने कहा कि पुतला दहन महज चेतावनी है नितिश के खिलाफ बयानबाजी को जदयु बर्दाश नही करेगी.

आने वाले दिनों में जदयु उनकी बरसी मनाने का निर्णय लिया है एवं बारह दिनों के बाद इसी रणधीर वर्मा चौक पर खिचड़ी का भोज भी आयोजित करेगी. बताते चले कि मुजफ्फपुर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर विवादस्पद बयान से धनबाद जदयू कार्यकर्त्ताओं में रोष व्याप्त है.

Web Title : JDU EXPRESSED INDIGNATION AGAINST PMS MODI STATEMENT