कब मिलेगी धनबाद को जल जमाव से निजात

धनबाद : हर साल मानसून में कमोवेश धनबाद के ज्यादा तर मुख्य सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बन जाती है. इस वजह से एक ओर जहां आवागमन प्रभावित होता है वही आने जाने वाले पैदल यात्रियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ती है. डीआरएम चौक के पास जल जमाव की देखा जाए तो यहाँ जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

लोगों ने बताया कि यहां की यह समस्या नई नही है हर बरसात में यही हाल रहता है. एक तरफ जहां जिला प्रशासन लम्बे समय से चले आ रहे इस परेशानी के समाधान में अक्षम शाबित हुई है. वही अब लोग मानते है कि धनबाद की सरकार बनने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. दुसरी ओर मिश्रित भवन का भी यही हाल है. यहाँ भी कमोवेश अक्सर बरसात के दिनों में जल जमाव की स्थिति बनी रहती है जल की निकासी के लिए यहां भी कोई कारकर कदम नही उठाये जा रहे.

Web Title : WILL DHANBAD GET RID OF WATER LOGGING