विस्थापितों के लिए हुई JRDA की बैठक

धनबाद : धनबाद के झरिया में अग्नि प्रभावित इलाकों से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए झरिया पुनर्वास एवं विकाश प्राधिकार के तहत दस हजार  नए आवास बनवाए जायेंगे. इसके अलावा वर्तमान में लगभग 120  एकड़ अधिग्रहित किये गए जमीन के कुछ हिस्सों पर बेलगड़िया और निपनिया में  4000 आवास बनवाए जा रहे हैं.

इन तमाम योजनाओं को पूरा करने के  लिए लगभग 25000 कडोर रूपए की राशि खर्च की जाएगी. इसके अलावा नए सिरे से विस्थापितों की सर्वे का कार्य किया जा रहा है. उसमें लगभग एक लाख विस्थापित परिवारों को शामिल किया जायेगा. वैसे लोग जो 12 अगस्त 2009 के बाद झरिया या अन्य अग्नि प्रभावित इलाकों में आकर बस गयें है उन्हें पुनर्वास का लाभ नही मिलेगा.

ये तमाम निर्णय आज धनबाद में आयोजित JRDA बोर्ड की अहम बैठक में लिए गए. आज जेआरडीए में हुयी जिसमे प्रमंडलीय आयुक्त वीणा श्रीवास्तव की उपस्थिति में उक्त बैठक में जिले के उपायुक्त के अलावा जेआरडीए और बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहें हालाँकि सीएमडी टि के लाहिड़ी बैठक में मौजूद नही थें.

Web Title : MEETING HELD OF JRDA FOR DISPLACED