नियोजन एवं पुनर्वास की मांग को लेकर चक्का जाम

झरिया : नियोजन एवं पुनर्वास की मांग को लेकर धनबाद के झरिया स्थित नार्थ तिसरा के सैकड़ों ग्रामीणो ने मासस के बैनर तले अविनाश आऊटसोर्सिंग का कार्य बाधित कर घंटो  प्रदर्शन किया.

ग्रामीणो के मुताबिक आऊटसोर्सिंग प्रबंधक स्थानीय लोगों की अनदेखी कर बाहरी लोगों से काम करवा रही है.

साथ ही  यहाँ आऊटसोर्सिंग चालू होने से यहाँ के स्थानीय लोगों को  पानी बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

इनकी मांग है कि  अविलम्ब स्थानीय लोगों को आऊटसोर्सिंग में काम पर रखा जाय साथ ही इन्हे बैलगाड़िया पुनर्वासित किया जाय. मांगे नहीं माने जाने पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा

Web Title : PLANNING AND REHABILITATION DEMANDING BLOCKADE