झामुमो महिला मोर्चा ने निकाली महिला सशक्तीकरण रैली

धनबाद : झामुमो महिला मोर्चा की ओर से रविवार को महिला सशक्तीकरण रैली निकाली गई. रैली जिला परिषद मैदान से मोर्चा की अध्यक्ष अंजू सरकार की अगुवाई में निकाली गई. जो हीरापुर पानी टंकी, कोर्ट रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा.

जहां रैली सभा में तब्दील हो गई. पार्टी केंद्रीय समिति सदस्य देबू महतो ने कहा कि देश और समाज को मजबूत बनाने के लिए अब महिलाओं को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार महिलाओं के लिए काफी कुछ किया है. रैली में सुंदरी टुडू, सविता दे, मांदी देवी, दया देवी, सरस्वती देवी, संध्या देवी समेत कई अन्य महिलाएं शामिल थीं.

Web Title : JMM MAHILA MORCHA EXTRACTED WOMEN EMPOWERMENT RALLY