समाजसेवा को समर्पित रहेगा मारवाड़ी युवा संगठन

झरिया : जनसेवा की भावना का निर्वाह, सामाजिक कार्यों के रूप में, करने के लिए काले हीरे की नगरी झरिया में एक नयी संस्था का निर्माण किया गया है.

रविवार को संस्था के तमाम कार्यकर्ताओं ने बड़ी तल्लीनता के साथ अपने जनप्रिय कार्यों का शुभारंभ किया.

इस पावन मौके पर गरीबों को दरिद्रनारायण भोज कराया गया. यहां के कुछ उत्साही एवं समाज-सेवा से ओत-प्रोत युवकों ने मारवाड़ी युवा संगठन का गठन किया है.

हाल ही अमें बनायी गयी इस संगठन के सामाजिक कार्यों की शुरूआत 26 अक्टूबर को की गयी.

संस्था के लोगों ने बताया कि हमारा एकमात्र उद्देश्य समाज-सेवा है. कई चरणों में सामाजिक कार्य निरंतर किये जायेंगे.

आज का दरिद्रनारायण भोज इसी की एक कड़ी है.

आगामी छठ पर्व के अवसर पर फल वितरण, वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम होंगे.

 

दरिद्रनारायण भोज के साथ हुई संस्था के सामाजिक कार्यों की शुरूआत
रविवार को संस्था के तमाम कार्यकर्ताओं ने बड़ी तल्लीनता के साथ अपने जनप्रिय कार्यों का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर झरिया के घटक मंदिर के प्रांगण में दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया था.

लगभग 150 गरीबों एवं जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया गया.

Web Title : MARWARI YUVA SANGHATAN DEVOTED TO SOCIAL WORK