'चाचा’ के दुलारों को मिला भरपूर प्यार

धनबाद (झरिया) : बच्चे हर किसी के दुलारे होते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी बच्चे बड़े प्रिय थे. वे कहते थे कि मैं तो बच्चों में ही भगवान का दर्शन करता हूं.

वहीं, पंडित जवाहरलाल नेहरू, बच्चों के प्रति अपने विशेष अनुराग के लिए चाचा के नाम से विख्यात हुए. उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसी बाल दिवस को यादगार बनाने एवं सामाजिक दायित्व की पूर्ति के सिलसिले में मारवाड़ी युवा संगठन ने एक संक्षिप्त आयोजन किया.

दरअसल, सेवानिष्ठ कार्यों में संलग्न मारवाड़ी युवा संगठन की झरिया शाखा ने 14 नवंबर (शुक्रवार) को, झरिया के न्यू बंच ऑफ फ्लावर स्कूल के बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया.

तकरीबन 60 बच्चों के बीच काॅपी, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल एवं चाॅकलेट बांटा गया. साथ ही, स्कूली मौजे भी बच्चों को दिये गये.

बच्चे अपने उपयोग की विविध सामग्री पाकर बढ़े उत्साहित थे और खुशी से चहक रहे थे.

संस्था के सदस्यों ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही हमारे सेवा-भाव का द्योतक है.

संगठन सचिव मनीष मित्तल ने बताया कि, ‘‘हमारा आगामी कार्यक्रम गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण करना है.

Web Title : MARWARI YUVA SANGHATAN CELEBRATE CHILDREN DAY