मधुमेह दिवस पर धनबाद श्रमिक चौक पर अद्भुत नज़ारा

  • झाड़ू लगाने का क्रेज़ था, फैशन था
  • पीले ट्रैक शूट मे सफाई कर रहे थे जिले के ३२५ बालक-बालिका
  • डीएबी के रीजनल डायरेक्टर के. सी. श्रीवास्तव ने दिखाई हरी झंडी
  • डॉ एन. के. सिंह, डॉ लीना सिंह, अजय नारायण लाल, रमेश गाँधी, और अजित गाँधी की थी मुख्य भूमिका
  • मधुमेह से सबको सफाई का रिश्ता समझ मे आया
  • शाम मैं ब्लू रोशनी से जमजमाया इलाका
  • खास था कार्यक्रम की समाप्ति पर बाटा गया डाइट फ़ूड

 

कार्यक्रम मे जिले के प्रतिभावान रास्ट्रीय अथेलिट नीतू कुमारी, गौरव मेहता, अजित, बिनोद यादव, भीमसेन यादव, गौतम कुमार पुरस्कार से सम्मानित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने मे अखिलेश गुप्ता, अशोक चौधरी, धीरज शर्मा, मिहिर कुमार, राकेश कुमार, राजू, श्रीसंभवनेश्वर, ऋषभ, भगवान दास, रवि मित्तल, राजेश वर्मा, मनोज हेम्ब्रम, मुकेश कुमार मनीष, सुकांत मिश्र और धनबाद नगर निगम के अर्जुन राम के लीडरशिप में वहां से सफाई के खास एक्सपर्ट आये थे. उनका योगदान सराहनीय रहा.

क्या था डाइट खाना

  • अंकुरित चना, मूंग, सलाद, फल, गरम दूध

14 नवम्बर को खास थी मधुमेह के प्रति जागरूकता के लिए श्रमिक चौक पर ब्लू रोशनी की लाइटिंग. इसे स्विच ऑन डॉक्टर लीना सिंह ने किया. स्विच ऑन करते ही इलाका ब्लू रोशनी से जगमगा गया. हर साल की तरह होनेवाला दाग का यह कार्यक्रम पहले से कहीं ज्यादा उन्नत था.

Web Title : SPECTACULAR VIEWS ON LABOR SQUARE DIABETES DAY DHANBAD

Post Tags:

DAG