बीडीओ कार्यालय के समीप झाविमो का धरना

धनबाद : झारखंड विकास मोर्चा द्वारा शुक्रवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड मुख्यालय लटानी स्थित बीडीओ कार्यालय के समीप अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार दमनकारी रवैया अपनाई हुई है. इनके कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. इससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है. सरकारी चिकित्सालयों में डॉक्टर नहीं है. इस सरकार के कार्यकाल में आदिवासी मूलवासी के अधिकार भी सुरक्षित नही है.सरकार तानाशाही तरीके से गरीबों की जमीन लूट रही है. इन्हीं समस्याओं के खिलाफ जनता गोलबंद हो रही है. कार्यक्रम के अंत में झाविमो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम समर्पित अपने 21 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपी.

Web Title : JVM DHARNA NEAR BDO OFFICE