छापेमारी के दौरान 12 टन अवैध कोयला जब्त

धनबाद : निरसाथाना क्षेत्र के कुसुम कनाली गांव में शुक्रवार की अहले सुबह निरसा पुलिस सीआईएसएफ के जवानों ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर विभिन्न टोलों से लगभग 12 टन अवैध कोयला जब्त किया. कोयले को सीआईएसएफ ने ईसीएल के कोल डिपो में जमा करवा दिया. छापेमारी गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. छापेमारी दल ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया.

इसका नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर विकास श्योराण कर रहे थे. इस संबंध में निरसा पुलिस कोयला चोरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चला रही है.

Web Title : 12 TONS OF ILLEGAL COAL SEIZED DURING RAID