सड़क हादसे में तीन लोग घायल

राजगंज : शुक्रवार की शाम राजगंज थाना क्षेत्र के जरमुनई में हुई सड़क हादसा में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमे रथतांड निवासी गणपत महतो, धनबाद धोवातांड निवासी अजय गुप्ता व राहुल कुमार घायल शामिल है. गणपत के सर पर गंभीर चोट आई है व स्थिति गंभीर थी जिस कारण स्थानीय चिकित्सको ने उसे बेहतर उपचार के लिए बोकारो रेफर किया.

बताया जाता है की गणपत मजदूरी का काम करता था वह कम करके धनतेरस का सामान खरीदने के लिए राजगंज जा रहा था. जिस क्रम में गिरिडीह से आ रहे मोटरसाईकल सवार युवको ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. पुलिस ने सुचना पाकर घटना स्थल पहुंचकर घायलो को इलाज हेतु स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया.

 

Web Title : THREE INJURED IN ROAD ACCIDENT