राजगंज में धनतेरस पर दो करोड़ का कारोबार

राजगंज : धनतेरस पर राजगंज में दोपहिया वाहन, सोना चांदी, इलेक्ट्रोनिक्स आइटम व बर्तन बिक्री में लगभग दो करोड का बाजार रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजगंज से दोपहिया वाहन खरीदने वालों ने हीरो उत्पाद पर ज्यादा रूचि दिखाई है. श्रृष्टि ऑटो राजगंज में ग्लैमर, स्पेल्न्डर प्रो, सुपर स्पेल्न्डर, ग्लैमर एफ आई, स्कूटी की बिक्री खुब हुई. यहां से 60 बाइक बिक्री होने की सुचना है वहीं आशीर्वाद ओटो में भी बजाज की भी अच्छी बिक्री की सूचना है. 

मां इलेक्ट्रोनिक्स, मां तारा इलेक्ट्रोनिक्स, मां इलेक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर, महावीर फर्नीचर, विश्वकर्मा फर्नीचर इत्यादि में इलेक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर की खुब बिक्री की सूचना है. ज्योति मोबाइल, मां तारा इंटरप्राइज, चंदन मोबाइल में खरीददारों की अच्छी खासी भीड देखी गई. इसमें भी माँ तारा इंटरप्राइजेज ने 15 लाख के सैमसंग मोबाइल की बिक्री कर पहले स्थान पर रहा. जेवरात दुकानों में भी खरीददारों का रैला लगा रहा.

 

Web Title : TWO CRORE TURNOVER ON DHANTERAS AT RAJGANJ