रंगोली बनाकर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

धनबाद : कतरास में वंचित तबके के लोगों के लिए चलाए जा रहे स्कूल –पाठशाला- में दीपावली के अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक बहुत ही खूबसूरत रंगोली और दीये बनाएं. साथ ही बच्चों ने दीवाली के मौके पर कोई भी चाइनीज प्रोडक्ट प्रयोग न करने का प्रण लिया और मिट्टी के ही दिये जलाने की बात की. कार्यक्रम को सफल बनाने में देव कुमार वर्मा, दक्षा, आचार्य जे पी सिंह और सभी शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : RANGOLI MAKING COMPETITION BY CHILDRENS