झरिया को निगम से बाहर लाने के लिए संजीव मिले सीएम से

धनबाद : झरिया के 27 राजस्व गाँवो को नगर निगम से बाहर करने की मांग को लेकर झरिया के विधायक संजीव सिंह आज मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले.उन्होंने मुख्यमंत्री के बताया कि जिन 27 गांव को नगर निगम में शामिल करने की कवायद चल रही है वे आज भी पूर्णरूप से गांव ही है.

उन्होंने सीएम के बताया कि इन गांवों की जरूरतें भी आम ग्रामीणों वाली है. नगर निगम में चले जाने के कारण इनके आवश्यक ग्रामीण जरूरतों को पूरा नही किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री झरिया विधायक की बातों को काफी गंभीरतापूर्वक सुना तथा इसके समाधान के लिये नगर विकास विभाग को निर्देशित किया.

Web Title : JHARIA SOUGHT OUT FROM MUNICIPAL : SANJEEV SINGH