बैलेट बाक्स से होगा पंचायत चुनाव

धनबाद : झारखंड में दूसरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 की तैयारी राज्य निर्वाचन विभाग ने जोर-शोर से शुरू कर दी है.

नवंबर-दिसंबर में चार चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराये जाने की तैयारी चल रही है.

इसी सिलसिले में बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य सचिव और डीजीपी ने वीडियो संवाद के माध्यम से धनबाद समेत सभी जिलों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.

वीडियो संवाद के दौरान चुनाव की फेज प्लानिंग के साथ-साथ मतदान कर्मी, बैलेट बाक्स और वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की की समीक्षा की.

पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. इसके मद्देनजर पंचायत चुनाव दल 1-3 का रहेगा. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के आरक्षण का गजट प्रकाशन 31 जुलाई तक भेजना है.

मतदाता सूची की तैयारियों का गहन निरीक्षण करने का निर्देश एसडीएम को दिया गया.

इस मौके पर एडीएम सप्लाई अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक डीएन बंका आदि उपस्थित थे

Web Title : JHARKHAND PANCHAYAT ELECTION BY BALLET BOX