चंदनकियारी में करमा मिलनोत्सव और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

चंदनकियारी :  चंदनकियारी हाईस्कूल मैदान में सोमवार को करमा मिलनोत्सव सह नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी उपस्थित थे.मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में चंदनकियारी सहित विभिन्न जगहों से आये कई टीमो ने हिस्सा लिया. सभी ने अपने पारम्परिक कर्मा नृत्य से लोगो का मन मोह लिया.

मंत्री ने बताया की चंदनकियारी में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है. लेकिन कलाकारों के रुझान को देखते हुए इस आयोजन को प्रति वर्ष करने पर जोर दिया जाएगा.

वंही प्रतियोगिता में  प्रथम ,दितीय ,और तृतीय  प्रतिभागी टीम को बीस हजार, 15 हजार, और 10 हजार का नकद इनाम दिया गया

Web Title : KARMA MILNOTSV AND DANCE COMPETITION HELD IN CHANDNKIYARI