राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए कांग्रेस का धरना

धनबाद : राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए धनबाद जिला कांग्रेस ने धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मन्नान मलिक के अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर उपस्थित थे.

उन्होंने बताया की एस वर्ष कम बारिश से किसानो की फसले बर्बाद हो गयी है. जिसे लेकर सरकार को कदम उठाना चाहिए और राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए.

 

मुद्रा योजना और ट्रक ट्रेनिग सेंटर पर उठाये सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने इस मौके पर सरकार की मुद्रा योजना पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा की मुद्रा योजना से सरकार गरीबो को गिरबी रखने का काम कर रही है.

साथ ही उन्होंने  धनबाद में ट्रक ट्रेनिग सेंटर की स्थापना पर सवाल उठाते हुए कहा की झारखण्ड सरकार के मंत्री द्वारा अपने चहेते लोगों को फायदा पहुँचाया जा रहा है.

निश्चित रूप से अगर इस पर जाँच हो तो विभाग के अधिकारी भी इसमें संलिप्त नजर आयेगे . 

 

Web Title : THE STATE DECLARED DROUGHT ENCOMPASS THE CONGRESS