राजा तालाब में डूबकर महिला की मौत

झरिया : बकरी हाट के रहनेवाले छात्र नीरज की मौत को अभी तीन दिन भी नहीं हुए कि बुधवार को एक और महिला की मौत राजा तालाब में ही डूबने से हो गई. इंदिरा नगर की रहने वाली 45 वर्षीय सागरी पाल नामक महिला तालाब में डूब गई. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को बाहर निकलवाया.

लोगो ने सागरी पाल की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई. तालाब के समीप के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि तालाब के पास एक जोड़ी लाल रंग की हवाई चप्पल और कपडे की गठरी रखी थी.

पूर्व में ही सागरी के पति का देहांत हो गया है. उसके तीन पुत्र हैं. दो पुत्र गोवा में मजदूरी करते हैं. लोगों ने बताया सागरी की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी. वह मांग कर भी खा लेती थी. पुलिस ने घटना की जानकारी जिला के वरीय अधिकारियों को भी दी. राजा तालाब में डूब जाने से एक सप्ताह में मौत की दूसरी घटना है.

पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि संवेदक व नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से ही घटना घटी है. गलत तरीके से खुदाई कर तालाब को खतरनाक बना दिया गया है. जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे.

Web Title : KING DROWNED IN POND WOMANS DEATH