नाकेबंदी को लेकर की गई विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक

धनबाद : जेवीएमकी 11, 12 जून की आर्थिक नाकेबंदी के दौरान यातायात बाधित करने वाले उपद्रवियों को पकड़कर जेल भेजने का निर्देश डीसी कृपानंद झा ने दिया है. समाहरणालय में गुरुवार को हुई विधि-व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि नाकेबंदी के दौरान आम जनता को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

किसी नेता या उपद्रवियों को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बैठक में डीसी को बताया गया कि 400 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए एसडीएम को लिखा गया है. बैठक में एसएसपी, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसडीएम, आरपीएसएफ, रेल, सीआईएसएफ और सभी कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Web Title : LAW AND ORDER MEETING REVIEWED ON BLOCKADE