अतिक्रमण मुक्त होगा पुराना बाजार

धनबाद : पुरानाबाजार दरी मुहल्ला में सार्वजनिक नाले पर बनी दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा. दरी मुहल्ला में दो दर्जन से अधिक ऐसी दुकानें हैं. उनसे निगम के नाम पर वसूली भी की जा रही है.

गुरुवार को उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि वे गुरुवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के साथ दरी मुहल्ला गए. दो टैक्स कलेक्टरों को पता लगाने के लिए भेजा गया कि निगम के नाम पर हर माह वसूली कौन कर रहा है और वसूली का पैसा कहां जा रहा है. रिपोर्ट मिलने पर वसूलीबाज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दुकानों को हटाने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा.

 

Web Title : PURANA BAZAR WILL ENCROACH FREE