मासस ने सरकार की फैसले को किसान विरोधी बताया

धनबादः माकर्सवादी समन्यवय समिति धनबाद जिला कमिटी की बैठक में सरकार के फैसले की आलोचना हुई.

बैठक में जिला सचिव निताई महतो ने कहा कि झारखण्ड में भाजपा सरकार द्वारा लिए जा रहे तमाम नीतिगत फैसले किसान विरोधी है.

धनबाद जिला के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में पंचायत के 27 गांव शामिल करना पूरी तरह से गलत है.

मासस शुरू से ही इसका विरोध करती है. 27 गांव को नगर निगम से निकालकर पूर्व की तरह पंचायत में शामिल किया जाए.

निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी इस मामले को विधानसभा में उठा चुके हैं.

बैठक में रूस्तम अंसारी, इम्तियाज खान, हरे मुरारी महतो, अनुप महतो, धीरेन मुखर्जी, सुभाष चटर्जी, बिंदा पासवान, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे.

विचार गोष्ठी आयोजित

मासस एवं माक्र्सवादी युवा मोर्चा ने संयुक्त रूप से गांधी सेवा सदन में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया.

शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर मासस के केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द महतो ने कहा कि भगत सिंह का विचार वस्तुवादी ंिचंतन एवं माकर्सवाद पर आधारित था.

24 वर्ष में ही वे विचारों से पूरी तरह परिपक्व हो चुके थे.

काॅरपोरेट जगत के दौर में आउटसोर्सिंग काला धन निवेश का बड़ा माध्यम बन गया है.

मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश पप्पू ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भगत सिंह को प्रेरणा मानकर मासस की सांगठनिक स्थिति को मजबूत बनाना है.

पार्टी के जिला सचिव निताई महतो व अन्य ने भी गोष्ठी में विचार रखे.

शेख रहीम, दिल मोहम्मद, सुभाष चटर्जी, गणेश प्रसाद चैरसिया, रूस्तम अंसारी, पवन महतो, रामप्रवेश यादव, मो. याकूब अंसारी, संतोष रवानी, सारथी मंडल, सुभाष प्रसाद सिंह, सदानन्द बोस, अजय महतो, मो. बशीर आदि गोष्ठी में मौजूद थे.

इस अवसर पर पार्षद एकता मंच के सचिव मो. इम्तियाज, जितेन्द्र मंडल, रमेश साव, सोनु अंसारी, शंभु राम, कुन्दन पासवान, प्रकाश वर्मा ने मासस की सदस्यता ग्रहण की.

Web Title : MCC CRITICIZED GOVERMENT POLICY