रघुवर सरकार सीएनटी एक्ट के जरीय आदिवासियों का हक़, अधिकार छिन रही : अरुप चटर्जी

धनबाद : सिंहपुररांगामाटी के मांझी टोला में सोमवार की शाम मासस नेता प्रभाष पात्रो की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें मुख्य रूप से विधायक अरुप चटर्जी मौजूद थे. मौके पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े के साथ विधायक अरुप चटर्जी का स्वागत किया. सभा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवाओं ने विभिन्न दलों को छोड़ मासस का दामन थामा.

सभी को विधायक अरुप चटर्जी ने पार्टी का झंडा माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि वर्तमान राज्य में काबिज रघुवर सरकार सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों के हक़ अधिकार को भी छिनने का काम कर रही है.

 

Web Title : LOCAL YOUTHS JOINED MCC PARTY