निरसा विधायक ने किया बैरक का शिलान्यास

धनबाद : निरसा विधायक अरूप चटर्जी के विधायक निधि से पुलिस लाईन में बनने जा रहे 50 बेड के बैरक का आज शिलान्यास निरसा विधायक अरूप चटर्जी के हाथो विधायक राज सिन्हा एपं एसएसपी की उपस्थिति में हुआ.

दोनो ही विधायक ने इस मौके पर आगे पुलिस जवानो की सुविधा का ख्याल रखते हुए पुलिस लाईन में शौचालय एवं ड्रेनेज पिर्माण की भी घोषणा की है. एसएसपी ने बताया कि विधायको का यह प्रयास सरहाणीय है. बैरक की कमी के वजह से जवान परेशानी उठा रहे थे इसके निर्माण से वह परेशानी दुरी हो सकेगी.

 

Web Title : NIRSA MLA INAUGURATED BARRACK