आतंकियों को भारतीय सैनिकों द्वारा मारे जाने पर आतिशबाजी

धनबाद : पाकिस्तान के बॉडर के भीतर घुस कर आतंकी ठिकानो और देश के लिए नासूर बने आतंकियों को भारतीय सैनिकों द्वारा मार गिराए जाने की खुशी देश के हर कोने में देखी जा रही है. इस जश्न से धनबाद भी अछुता नही है. रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया.

सभी ने एक स्वर में देश के प्रधानमंत्री के इस फैसले पर खुशी जाहिर की. राहुल सिंह ने कहा कि जो अबतक नही हुआ उसे मोदी सरकार ने कर दिखाया है. हमारे भारतीय सैनिको ने एक जवान के बदले दो -दो आतंकियो को मार गिराया है और यह दिखा दिया है कि भारत कही से भी कमजोर देश नही है.

Web Title : BJP YUVA MORCHA CELEBRATED WITH FIREWORKS