विधायक राज सिन्हा ने किया जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण

धनबाद : भाजपाविधायक राज सिन्हा ने कारीटांड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धनबाद प्रखंड में कंबल वितरण का शुभारंभ किया. इस दौरान 30 गरीबों को कंबल तथा 10 वृद्धा विधवा को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया. विधायक ने मुनीडीह बाजार के समीप दो लाख रुपए की लागत से विधायक मद द्वारा निर्मित शौचालय का उद्‌घाटन भी किया.

कारीटांड़ में सभा को संबोधित करते हुए राज सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार गरीब असहाय लोगों के लिए चिंतित है. इनके विकास के लिए कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कपाट घाट मुनीडीह का बंद पड़ा पुल निर्माण कार्य का पुनः प्रारंभ कराना ड्रीम प्रोजेक्ट है. पुल के निर्माण से इलाके का विकास होगा. इसके लिए विभाग के सचिव से बात हुई है. सचिव ने कहा है कि 20 दिनों के अंदर पुल निर्माण कार्य का टेंडर निकाला जाएगा.

Web Title : MLA RAJ SINHA DISTRIBUTED BLANKETS