सांसद ने मासस को चेताया कहा नहीं चलेगी निरसा की जनता पर गुंडागर्दी

निरसा : निरसा को वीरान करनेवाले लाल झंडे के नेता अब सचेत हो जाएं. मासस दलालों की दुकानदारी और रंगदारी बंद करने का समय गया है. मासस की गुंडागर्दी अब निरसा की जनता पर नहीं चलने दी जाएगी. उक्त बातें धनबाद
सांसद पीएन सिंह ने मंगलवार को अग्रसेन भवन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता को बैठक को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि एमपीएल, ईसीएल और डीवीसी में मासस कार्यकर्ता ठेकेदारी करते हैं. अपने- अपने वाहन संचालित कर रहे हैं. यहां के बेरोजगार युवा दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं. मासस लोगों की पेट पर लात रखकर अपना साम्राज्य विस्तार में लगी है. इतना ही नहीं मैथन चेक पोस्ट पर अपने कार्यकर्ताओं को रख कर अवैध तरीके से वाहन पास करवा राज्य सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

इस बैठक में निरसा विधायक अरूप चटर्जी के प्रतिनिधि मधुरेंद्र गोस्वामी भाजपा में शामिल हुए. सांसद पीएन सिंह , गणेश मिश्रा तथा कई अन्य नेताओं ने माला पहनाकर उसका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान गोस्वामी ने मासस पर कई गंभीर आरोप लगाए.

बैठकमें निर्णय लिया गया कि एमपीएल प्रबंधन निरसा के जनता के साथ अन्याय कर रही है. प्रबंधन भाजपा के लोगों को चिन्हित कर यहां के कुछ खास राजनीतिक दल के इशारे पर परेशान कर रही है. आगामी 13 सितंबर को भाजपा के बैनर तले एमपीएल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन करेंगे तथा प्रबंधन की तानाशाही को समाप्त किया जाएगा

 

बैठक को संबोधित करनेवालों में जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह, जिला महामंत्री संजय झा, जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, हरि प्रकाश लाटा, मन्नू तिवारी, प्रशांत बनर्जी, संजय सिंह, निरसा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शिव कुमार दारुका, संजीव पाण्डेय, भक्तु पद महतो आदि शामिल थे. 

Web Title : MP SAID THE AUNT WOULD NOT WARN PEOPLE OF NIRSA FELONY