माँ काली प्राण प्रतिष्ठा पर निकली कलश यात्रा

चंदनकियारी : चंदनकियारी मोहाल पूर्व पंचायत में सोमवार को माँ काली प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा में 51 युवतीओं ने कलश यात्रा निकाला.

कलश यात्रा पुरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई दामोदर नदी के बिरसा पुल के घाट पंहुची ओर वंहा से जल उठाकर ढोल, कीर्तन तथा बाजा-गाजा के साथ 6 किलोमीटर की पदयात्रा करती हुई माहोल काली मंदिर पंहुची ओर प्रतिष्ठा की शुरुआत की गयी.

माँ काली मन्दिर में माँ के मूर्ति का प्रतिष्ठा, हवन के साथ साथ ब्राह्मण भोजन तथा बालक भोज भी कराया गया.

आयोजन को सफल बनाने में व्यस्थापक युगल किशोर के आलावा भैरव बंदोपाध्याय ,गगन मण्डल विमल बेनर्जी, उदय बंदोपाध्याय एवग धर्म दास चक्रवती पुरोहितो का सराहनीय योगदान रहा

Web Title : MAA KAALI PRAN PRATISTHA TURNS GRAND URN TRIP