तीन वरिष्ठ फोटोग्राफर सम्मानित

धनबाद : धनबाद डिस्ट्रिक फोटोग्राफर्स ट्रेड ट्रेड एसोसिएशन की आम सभा रविवार को बैंक मोड़ चेम्बर कार्यालय में संपन्न हुई. आम सभा की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम अग्रवाल ने संगठन की मजबूती पर बल दिया.

इस मौके पर तीन वरिष्ठ फोटोग्राफर विश्वनाथ सोनी, हर्षद कुमार संघवी, बादल कुमार मिश्रा को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया.

सभा का संचालन निरंजन साहू ने किया. सभा में भारत चावड़ा, बापी घोषाल, सुनील सिंह, राजेश वर्णवाल, अनिल साहू, मुकेश शाह, मनीष साह, नमन परमार, रत्नेश,रतन दे, आदि उपस्थित थे.

 

Web Title : THREE SENIOR PHOTOGRAPHER HONORED