महिंद्रा का वर्कशाप लांच

धनबाद : बैंक मोड़ क्षेत्र के मटकुरिया में माडल फयूल्स प्रा0 लि0टेड ने महिंद्रा कम्पनी की एक्सक्लूसिव वर्कशाप लांच किया हैं . वर्कशाप का उद्घाटन डीएसपी डीएन बंका ने फीता काटकर किया . मौके पर वर्कशाप के संचालक अनीष डोकानिया के अलावे महिंद्रा कम्पनी के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए .


अनीष डोकानिया ने मुख्य अतिथि डीएन बंका सहित महिंद्रा कम्पनी के वरीय पदाधिकारियों को सॉल और बूके देकर उनका स्वागत भी किया . माडल फयूल्स प्रा0 लि0टेड की ओर से खोला गया यह शोरूम आधूनिक सुविधाओ से युक्त हैं . अपने वाहनों की जांच कराने आने वाले ग्राहको को इस वर्कशाप में वाई-फाई की सुविधा मिलेंगी .


वर्कशाप के कर्मचारी अजय सिंह ने बताया किसी भी तरह के वाहनो का सर्विसिंग बगैर पानी के होगा. केमिकल और मशीनरी के जरिये सर्विसिंग का काम पुरा किया जायेगा . उन्होने यह भी कहा कि 90 मीनट में वाहनो का काम पुरा कर ग्राहक को गाड़ी डिलिवर कर दी जायेगी .

Web Title : MAHINDRA LAUNCHES WORKSHOP