गणतंत्र दिवस पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

धनबाद : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26 जनवरी को 9 बजे पूर्वाह्न रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त ए. दोड्डे के द्वारा झण्डोत्तोलन किया जायेगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी. इसके अलावे धनबाद जिले के सरकारी संस्थानों में भी झण्डोत्तोलन किया जाएगा.मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम में 9 बजे, धनबाद समाहरणालय 10.30, पुलिस अधीक्षक 10.45, अनुमंडल कार्यालय 11.00, मिश्रित भवन 11.45 तथा पुलिस लाईन में एसएसपी मनोज रतन चोथे द्वारा 11.30 बजे झण्डोत्तोलन किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में सी.आई.एस.एफ., जैप-3, डी.ए.पी., डी.ए.पी. महिला, जे.एच.जी. होमगार्ड, एन.सी.सी. ब्योइज़, एन.सी.सी. गर्ल्स, स्काउट ब्योइज़, गाईड गर्ल्स हिस्सा लेंगे. बैंण्ड पार्टी एवं राष्ट्रीय गान के दल में किड्स गार्डेन स्कूल झरिया के छात्र होगें.

इस अवसर पर झाँकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा. जिसमें जिला ग्रामिण विकास अभिकरण, आपुर्ति, कृषि, उत्पाद, उद्योग, जन-सम्पर्क, वन प्रमण्डल, टाटा स्टील जामाडोबा, साक्षरता वाहिनी, गव्य विकास, कल्याण, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, अग्निशाम, रेड क्रॉस सोसाइटी, सिविल सर्जन तथा अन्य विभागों के द्वारा झाँकी निकाली जाएगीं.

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्लाटुन को तथा झाँकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विभाग को सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर संध्या 6 बजे न्यु टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला सांस्कृतिक परिषद किया जाएगा.

Web Title : MAIN PROGRAM WILL BE AT RANDHIR VERMA STADIUM ON REPUBLIC DAY