राजकमल में छात्रों के बिच शलाद बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर, अशोक नगर शलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा षष्ठ एवं सप्तम के 24 छात्रों ने सलाद प्रतियोगिता में भाग लेकर एवं अपनी प्रस्तुतिकरण से लोगों को अचम्भित कर दिया.

उन्होंने विभिन्न प्रकार के रंग-विरंगे फल एवं हरी सब्जियों का बखूबी प्रयोग कर इस कार्यक्रम को काफी रोचक बनाया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैक के उपाध्यक्ष फूलसिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि षिक्षा एवं ज्ञान की आवशयकता  जितनी विद्यार्थियों को है उतनी आवश्यकता उनको स्वस्थ रहने की भी है.

हरे साग-सब्जियों एवं फलों को शलाद के रूप में लेना आज के युग में अति जरुरी है. इसकी जानकारी प्रत्येक बच्चे को दी जानी चाहिए. इसी उद्देष्य से ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया .

कार्यक्रम में पहला स्थान गंगा सदन, दूसरा व तीसरा स्थान क्रमषः सिन्धु एवं गोदावरी सदन को मिला. गंगा सदन के प्रतिभागी छात्र आयुश, मो. इमरान, कृश्णकुमार, प्रमीद, कुमार शिवेन्द्र एवं शिवम कुमार रहा जबकि सिन्धु में रोशन, अमरजीत, नितेष, कौशल कुमार, अर्जुन झा, पिंटु कुमार व गोदावरी के निखिल, गौरव, ओमसिंह, कृश जगनानी, समीर, फराज अहमद रहे.

निर्णायक के रूप में उप-प्राचार्या उमा मिश्रा, आचार्या माला सिन्हा एवं प्रियंका गुप्ता रहीं.

Web Title : MAKE THE COMPETITION BETWEEN SLAD STUDENTS IN RAJKAMAL