मासस ने धरना के साथ रखी संगोष्ठी

धनबाद : मार्क्सवादी समन्वय समिति ने हूल दिवस के मौके पर मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया और संगोष्ठी रखी.

हरिप्रसाद पप्पू ने अध्यक्षता की.

कहा कि शोषण और अत्याचार के खिलाफ 30 जून 1855 को संथाल की धरती पर हूल विद्रोह किया गया.

सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और उनकी बहन सूजा के नेतृत्व में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए गए.

सामंती शोषण और अत्याचार के विरुद्ध समय-समय पर युद्ध होते रहे, जिनमें संथालों का हूल विद्रोह मायने रखता है.

कहा कि राष्ट्र भक्ति और गुलामी से मुक्ति की नई लड़ाई पुन: भारत के सामने है.

काॅर्पोरेट पूंजीशाही ने पूरे विश्व को गुलाम बना लिया है, हूल आंदोलन इस मकड़जाल को तोड़ने की प्रेरणा देता है.

कार्यक्रम को निताई महतो, सुभाष चटर्जी, पवन महतो, धीरेन मुखर्जी, गणेश महतो, हीरालाल महतो, रामप्रवेश यादव, संतोष रवानी, एसपी सिंह, विश्वजीत राय, भूषण महतो, विंदा पासवान सहित अन्य ने संबोधित किया.

Web Title : MASS PICKETING LAID WITH THE SEMINAR

Post Tags:

Strike