विभिन्न गुटों ने किया 21 घंटों तक एमपीएल में तालाबंदी

निरसा : एमपीएल विस्थापित और स्थानीय समिति के विक्षुब्ध गुट ने 21 घंटे तक मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) के प्लांट को घेरे रखा.

उन्होंने सोमवार देर रात प्लांट के चारों मेन गेटों पर ताले लगा दिए थे.

इससे पावर प्लांट का चक्का जाम हो गया है.

प्लांट परिसर में करीब 800 मजदूर और अधिकारी फंस गए.

विस्थापितों को नौकरी देने की मांग पर छह दिन से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी ने अंदर से किसी को बाहर निकलने दे रहे थे और ही बाहर से किसी को अंदर जाने दे रहे थे.

मंगलवार को प्लांट में काम करने पहुंचे करीब 700 मजदूरों को गेट जाम रहने की वजह से लौट जाना पड़ा.

आंदोलनकारियों और एमपीएल प्रबंधन के बीच कई दौर की बातचीत के बाद मंगलवार की रात में तालाबंदी हटा ली गई.

तय हुआ कि 6 जुलाई को एसडीओ की मध्यस्थता में इस मसले पर बैठक होगी.

तालाबंदी की खबर मिलने पर सोमवार देर रात ही निरसा के सीओ प्रशांत कुमार लायक और थानेदार निलेश कुमार ने जाम स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे.

मंगलवार सुबह निरसा विधायक अरुप चटर्जी, पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री अपर्णा सेनगुप्ता समेत विभिन्न दलों और संगठनों से जुड़े नेता और कई पंचायत प्रतिनिधि प्लांट के पास पहुंचे और उन्होंने आंदोलनकारियों को समर्थन देने का ऐलान किया.

बातचीत करने आए एमपीएल के अधिकारियों से आंदोलनकारियों ने कहा कि बिना नौकरी दिए कोई समझौता संभव नहीं है.

प्लांट के सभी गेटों पर और आसपास विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ प्रशांत, बीडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी अशोक तिर्की, निरसा सर्किल के सभी थानेदार और सशस्त्र बल डटे रहे.

Web Title : VARIOUS GROUPS HAVE MPL LOCKOUT IN 21 HOURS

Post Tags:

MPL