हर मांगी मुराद पूरी करते है बैंक मोड़ गोप पथ के गणपति

धनबाद : धनबाद में इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. धनबाद बैंक मोड़ के गोप पथ में भगवान् गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

भारी संख्या में भक्त यंहा जुट रहे है और गणपति का दर्शन कर अपने परिवार के सुख समृधि की कामना कर रहे है. आयोजनकर्ता रविन्द्र वर्मा ने बताया की यंहा बीते चार सालो से गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है.

इस जगह को लेकर लोगो की अलग मान्यता है की यंहा लोगो को मनचाहा फल मिलता है.

यही कारण है की हर वर्ष यंहा दूर दूर से लोग गणपति का दर्शन करने आते है. जिसमे कमिटी के संस्थापक रामचंद्र मने के साथ प्रशांत मने, अमित यादव सागर पाटिल श्यामा पाटिल, आनंद झा, रंधीर बापून संजय जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.  

Web Title : EVERY REQUEST IS COMPLETED BANK MOD GANPATI