रेलनगरी गोमो में गूंजा गणपति बप्पा मोर्या

गोमो : रेल नगरी गोमो में गणेशोत्सव की धूम मची है. पूजा के दौरान गणेश भगवान की आरआई कॉलोनी और हटिया टांड में भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है.

भगवान गणेश की पूजा के मंत्रोचारण से रेल नगरी गोमो भक्तिमय हो गयी है.

भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.                       

Web Title : GANPATI BAPPA MORAYA IN RAIL NAGRI GOMO