पदाधिकारियो को डोभा निर्माण के लिए दो दिन में आवेदन प्राप्त करने का निर्देश

धनबाद : वाटर कंजरवेशन के लिए हर पंचायत में ढोभा का निर्माण करने के जिला प्रशासन के निणर्य के आलोक में बुधवार को डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी वीएलडब्लू के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो को दो दिनो के भीतर डोभा निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया.

डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर लेने के पश्चात अगले दो दिनों में डोभा निर्माण का कार्य शुरूकर दिया जायेगा और एक माह में प्राप्त आवेदन के अनुसार सभी जगहो पर डोभा बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. उन्होने बताया कि डोभा निर्माण का फायदा किसानो को फसल की सिंचाई में मिलेगा.

वर्षा का जल डोभा में संचय होगा और वह पानी सीधे खेतो में पहुंचेगा. उन्होने बताया सवाइल मशीन से डोभा निर्माण की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है.

Web Title : MEETING HELD AT SMAHARNALY AUDITORIUM BY DDC