जिला सुरक्षा समिति की बैठक

धनबाद : समाहरणालय में आज जिला सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में  छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और भूमि अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से करीब 86 लाख रुपये की लागत से जिले के 3 विद्यालयों में चारदीवारी और गेट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया.

जिला योजना अनाबद्ध निधि (राज्य योजना मद) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में धनबाद को योजना एवं विकास विभाग से 86.56 लाख की राशि 13 अगस्त 2014 को प्राप्त हुई थी.

31 मार्च 2015 से पहले खर्च नहीं होने पर राशि राज्य सरकार को सरेंडर हो जाएगी.

समय से राशि का सदुपयोग कर सरेंडर से बचाने के लिए बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक में विचार-विमर्श किया गया.

जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण से संबंधित प्राप्त 20 प्रस्ताव में तीन को स्वीकृति प्रदान की गई.

बैठक की अध्यक्षता निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने की.

7 जून 2014 के बाद हुई बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन पास किया गया.

 

ज्वाइंट बाक्स खड़ा करने का मामला उठा

सांसद प्रतिनिधि नितिन भंट्ट ने बैंक मोड़ में सड़क किनारे मोबाइल कंपनियों द्वारा जहां-तहां ज्वाइंट बाक्स खड़ा करने का मामला उठाया.

उनका कहना था कि ज्वाइंट बाक्स को जमीन के अंदर होना चाहिए.

इस मामले में मोबाइल कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उपायुक्त ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया.

विधायक प्रतिनिधि मिल्टन पार्थसारथी ने सरायढेला में मरम्मत के तुंरत बाद एनएच सड़क के टूट जाने की शिकायत की. उपायुक्त ने जांच कराने का निर्देश दिया.

 

बैठक में उपायुक्त प्रशांत कुमार, उप विकास आयुक्त सीके मंडल, एडीएम सप्लाई अनिल  कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी सीबी तिवारी, सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि नितिन भंट्ट, सांसद रवींद्र पांडेय के प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, विधायक राज सिन्हा के प्रतिनिधि मिल्टन पार्थसारथी, विधायक संजीव सिंह के प्रतिनिधि केडी पांडेय, विधायक ढुलू महतो के प्रतिनिधि कंचन महतो, नगर पंचायत चिरकुंडा के चेयरमैन डब्ल्यू बाउरी, वार्ड पार्षद रूस्तम अंसारी, प्रियरंजन, महेश पासवान, इम्तियाज खान, मदन महतो, निर्मल मुखर्जी आदि उपस्थित थे.

Web Title : MEETING OF DISTRICT SECURITY COMMITTEE