करोड़ो मुनाफा कमाने वाली मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल बन गयी घाटे की कंपनी

धनबाद : देश की मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल एक घाटे की कंपनी बन गई है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने एक साल में अपनी जमा फिक्स्ड डिपॉजिट 24 सौ करोड़ से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है.

इसके बाद भी जमा पूंजी से लगातार निकासी की जा रही है. अब मौजूदा बैलेंस 14 सौ करोड़ ही बचा है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 57.92 करोड़ का घाटा हुआ.

कभी एक हजार करोड़ रुपये से मुनाफा कमानेवाली कंपनी ने इस वित्त वर्ष 150 करोड़ रु लाभ कमाने का लक्ष्य रखा था मगर सूत्रों के अनुसार कंपनी करीब तीन सौ करोड़ रुपये के घाटे में है.

अक्टूबर 2014 में इसे मिनी रत्न का दर्जा दिया गया था. अगस्त 2015 से इसकी माली हालत बिगड़ने लगी जो निरंतर जारी है.

Web Title : MINI RATNA BCCL COMPANY MADE LOSSES