कोलफील्ड गुजराती समाज का स्नेह मिलन समारोह

धनबाद : कोलफील्ड गुजराती समाज की ओर से धनबाद क्लब में शुक्रवार को स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम शहीद सैनिकों को दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर की गयी.

फिर कोलफील्ड गुजराती समाज, कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज, लोहाना समाज, नंदवाना समाज व औदिच्य ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.

इसके संरक्षक शैलेन वोरा, परेश चौहान, चेयरमैन चंद्रकांत संघवी, अध्यक्ष भावेश ठक्कर, सचिव परेश ठक्कर व कार्यक्रम संयोजक यमेश त्रिवेदी भी सम्मानित किए गए.

भावेश ठक्कर ने कहा कि इस स्नेह मिलन का उद्देश्य गुजराती समाज को सूत्रबद्ध कर नववर्ष मनाना है. उन्होंने अपनी मातृभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया ताकि नई पीढ़ी इसके महत्व को समझ सके.

इस अवसर पर 101 प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. सोना रावल व सोनल अंबानी ग्रुप ने गरबा, प्रीति त्रिवेदी ने महिषासुर वध पर नृत्य नाटिका एवं तम्मना ठक्कर ग्रुप ने पंजाबी डांस पेश किया. कई प्रकार के शास्त्रीय एवं लोक नृत्य भी पेश किए गए.

Web Title : COALFIELD GUJARATI SOCIETY AFFECTION OF GET TOGETHER