मुंह के कैंसर से पीड़ित ने की आत्महत्या

भूली : ई ब्लाक सेक्टर तीन निवासी कैंसर रोग से पीड़ित 39 वर्षीय जुगनू चौहान ने शनिवार को किसी अज्ञान ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूली हाई स्कुल के पीछे डाउन लाईन के पोल संख्या 275/5 एवं 278/6 के बीच दो टुकडो मे मृतक का शव को पाया गया.

घटना की खबर सुन कर रेलवे लाईन के समीप लोग जुटने लगे तब जाकर मृतक की पहचान हुई. सुत्रों के मुताबिक वह बेरोजगार एवं मुंह के कैंसर से पीडित था. इलाज कराने के लिये वह कई उच्च अधिकारीयों के पास जाकर गुहार लगाई लेकिन कोई नही सुना. जुगनू अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गया.

Web Title : MOUTH CANCER SUFFERS SUICIDE