नीरज हत्याकांड : शूटर अमन घटना के प्रत्यक्षदर्शी आदित्य के सामने पहचान के लिए लाया गया

धनबाद : धनबाद जेल में बंद नीरज हत्याकांड मामले के प्रमुख शार्प शूटर अमन सिंह के सामने पुलिस ने नीरज हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी आदित्य राज को पहचान कराने के लिए प्रस्तुत किया.

आदित्य राज अमन की पहचान कहा तक कर पाया है इसे पुलिस ने भी गुप्त रखा है. विदित हो की 21 मार्च को स्टील गेट चौक के पास अपराधियो ने ताबड़तोड़ गोलिया चलाकर नीरज समेत चार लोगो को मौत के घाट उतारा था.

आदित्य राज ही अकेला एक मात्र पाचवा सख्स है जो अपराधियो के गोली का शिकार होने से बच गया था. आज जेल में बंद अमन सिंह के सामने आदित्य की परेड कराइ गई. अब पुलिस को इस मामले में कितनी सफलता मिली है.

इसका खुलासा होना अभी बाकी है. आदित्य के साथ नीरज के भाई गुड्डू सिंह भी जेल पहुचे थे.

पुलिस सुरक्षा में आदित्य को जेल लाया गया. मोके पर सरायढेला थाना प्रभारी , निरंजन तिवारी , मजिस्ट्रेट , जेल प्रभारी अधीक्षक पंकज कुमार मौजूद थे. 

Web Title : NEERAJ ASSASSINATION: SHOOTER AMAN BROUGHT TO THE SCENE IN FRONT OF EYEWITNESS EYEWITNESS ADITYA